हल्द्वानी - फुटबाल और शतरंज प्रतियोगिता में क्वींस स्कूल का दबदबा, अब नेशनल टीम में करेंगे प्रतिभाग

 

हल्द्वानी - क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर 32 स्कूलों के बीच नैनीताल में हुई इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी शानदार सफलता को अपने नाम दर्ज कर दिया है। 192 प्रतियोगी में दिव्यांशी पोखरिया अंडर 13 में तीसरा स्थान,अभिनव बिष्ट अंडर 13, में पांचवा स्थान, ध्रुवांश भट्ट अंडर 18 में पांचवां स्थान, हर्षित पंत अंडर 18 नौवा स्थान, खुशी कन्नौजिया, पल्लव जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 


वहीं क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Queens Public Senior Secondary School Haldwani)  के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गर्ल्स अंडर 14 टीम ने तीन टीमों को हराकर फाइनल में  काशीपुर डीपीएस को हराकर तीन जीरो से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। वही बॉयज की टीम अंडर 14 ने भी शुरूआती तीन मैच जीतकर फाइनल में काशीपुर डीपीएस को हराकर जीत का ताज हासिल कर सफलता को अपने नाम दर्ज कर दिया। उत्तराखंड की नेशनल टीम में क्वींस की दोनों टीमें  प्रतिभाग करेगी।


इस जीत के लिए विद्यालय निदेशक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशासनिक अधिकारी स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डॉ. बी.बी. पांडे ने विद्यालय के इस जीत पर कहा की चेस के कोच ललित जोशी और फ़ुटबाल कोच सूरज गोस्वामी के नेतृत्व में विद्यार्थियों की यह शानदार जीत संभव हो पाई है। स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।