हल्द्वानी - चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल पर अभिभावक ने फीस को लेकर बनाया दवाब, CM पोर्टल पर की शिकायत स्कूल ने दिया यह जवाब 

 
हल्द्वानी - चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल पर अभिभावक ने फीस को लेकर बनाया दवाब, CM पोर्टल पर की शिकायत स्कूल ने दिया यह जवाब 

हल्द्वानी - हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल पर एक अभिभावक द्वारा फीस को लेकर लगाए गए आरोपों की पर्त दर पर्त खुलती चली जा रही है, मोटाहल्दू के गंगारामपुर निवासी अभिभावक हेम चंद्र तिवारी के दो बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं. आरोप हैं की वह लगातार स्कूल प्रबंधन पर फीस कम करने को लेकर दवाब बना रहे हैं.  जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व स्कूल पर फीस ज्यादा लेने के आरोप में इसकी शिकायत अभिभावक ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में कर दी. स्कूल प्रबंधन का कहना है की साल 2021 के अप्रैल माह में दाखिले के समय अभिभावक के द्वारा आर्थिक स्थिति को देखते हुए एडमिशन शुल्क में कुछ छूट देने का आग्रह किया था. जिस पर स्कूल प्रबंधन ने तीन साल तक मासिक और एडमिशन शुल्क पर छूट दी थी. 


अभिभावक के आग्रह पर सत्र 2023-24 में दोनों बच्चों को एडमिशन फीस के तौर पर स्कूल प्रबंधन ने एक - एक हजार की छूट दी. आरोप है की सत्र 2024-25 में अप्रैल, मई की फ़ीस जमा कर जुलाई में अभिभावक द्वारा प्रबंध पर सत्र फ़ीस को लेकर फिर दबाव बनाया गया और CM पोर्टल में शिकायत को ढाल बना कर सत्र फ़ीस को पूरा माफ़ करने को लेकर स्कूल प्रशासन पर मानसिक दबाव बनाया गया. 


स्कूल के निदेशक श्रीष पाठक ने बताया की बीते 20 अगस्त 2024 को स्वयं अभिभावक हेम चंद्र तिवारी ने कार्यालय में आकर कहा उनके दोनों बच्चों की इस सत्र में फ़ीस माफ़ करने की शर्त पर वह स्कूल के खिलाफ शिकायत वापस ले लेंगे. अभिभावक द्वारा CM पोर्टल पर शिकायत कर स्कूल की छवि को प्रभावित करने की वजह से प्रबंधन ने सत्र फ़ीस में छूट देने से इंकार कर दिया, स्कूल ने आरोप लगाए हैं की वह मीडिया में स्कूल को बदनाम करने की धमकी दे कर चले गए. निदेशक श्रीष पाठक ने बताया की शिकायत करने वाले अभिभावक के एक बच्चे की पिछले तीन वर्ष से आधी फीस लेने के साथ ही वार्षिक फीस में भी छूट दी जा रही है. जिसके बावजूद उसके द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है. 


CM पोर्टल में शिकायत के बाद जब मामला खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) तक पंहुचा तो उन्होंने ने स्कूल से जवाब मांग लिया स्कूल प्रबंधन ने 34 तरह की सेवाओं का ब्यौरा सौंप कर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मांगे गए वार्षिक फीस का स्पष्टीकरण दे दिया गया है. जिसमे फीस किन किन मदो में ली जाती है उसका उल्लेख भी किया है.