हल्द्वानी - नैनीताल मोटर्स में लॉन्च हुई New Dzire कार, पहली बार मारुती एरीना ने रच डाला इतिहास, जबरदस्त हैं फीचर
हल्द्वानी - मारुति की ओर से सब कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली कार (Maruti Dzire 2024) की नई जेनरेशन को सोमवार को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. हल्द्वानी के नैनीताल मोटर्स (Maruti Suzuki ARENA (Nainital Motors, Haldwani) में भी न्यू डिज़ायर की लॉन्चिंग हो गई है. डेज़लिंग डिजायर का अनावरण सोमवार को उत्तराखंड लेबर कमिश्नर दीप्ति सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर भूपेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे. लंबे समय से लोगों को इंतजार था कि मारुति की कारों को 5 स्टार रेटिंग नहीं मिली। अब मारुती के इस काम से गाहक खुश हैं. मौके पर ही 10 नई डिज़ायर की ग्राहकों ने बुकिंग भी ले ली है.
ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में हुई पास -
नई मारुति सुजुकी डिजायर को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट (Global NCAP Test) में ओवरऑल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. यह रेटिंग गाड़ियों में सेफ्टी के लिए दी जाती है. गौरतलब है की इस मुकाम हासिल करने वाली डिजायर भारत में मारुति सुजुकी की पहली कार है. नई डिज़ायर ने इतिहास रच दिया है, कंपनी की ओर से इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके बाद यह गाड़ी देखने में काफी आकर्षक हो गई है। साथ ही कई नए फीचर्स के साथ यह अपने सेगमेंट की अन्य कारों को कड़ी चुनौती देगी. अब कंपनी आगे आने वाली गाड़ियों में भी फाइव स्टार सेफ्टी फीचर लाएगी. देश में बढ़ते एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर चलने के लिए लोगों को काफी सुरक्षित गाड़ी की आवश्यकता महसूस होने लगी है ऐसे में कंपनी ने बेस मॉडल से ही छह एयर बैग इस गाड़ी में दिए हैं,
इस फीचर्स से लैस है न्यू डिज़ायर -
हल्द्वानी के रामपुर रोड़ स्थित नैनीताल मोटर्स में सेडान डेजलिंग डिजायर की भव्य लॉन्चिंग के दौरान नैनीताल मोटर्स के स्वामी भूपेश अग्रवाल ने बताया की मारुती एरीना हिंदुस्तान की फाइव स्टार रेटिंग वाली (Global N Cap) से प्रमाणित फोर्थ जनरेशन की नई डैजलिग डिजायर है, उनके शोरूम में यह कार सात आकर्षण रंगों के साथ 4 मॉडलों Lxi, vxi, 2xi, zx1+ में लॉन्च की गई है. उन्होंने बताया की नई डिजायर में पहली बार सनरूफ के साथ - साथ लार्ज टच स्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायर लैस फ़ोन चार्जर, रियल AC के साथ -साथ इसमें 360 डिग्री का सराउंड कैमरा पैसेंजर के एक्सपीरियंस और ड्राइविंग एक्साइटमेंट को और बढ़ाता है.
पैट्रोल और CNG दोनों में है उपलब्ध -
इस अपडेटेड जेट सीरीज इंजन के कारण गाड़ी का माइलेज 24.59 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक में 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर तथा सीएनजी में 33.73 किलोमीटर प्रति केजी का सर्वश्रेष्ठ माइलेज मिलता है. नई डिजायर की शुरुआती कीमत 6.79 लाख से स्टार्ट है. ग्लोबल एन कैप द्वारा प्रमाणित फाइव स्टार रेटिंग वाली गाड़ी के ग्राहक दीवाने हैं. ग्राहकों द्वारा गाड़ी को बहुत सराहा जा रहा है.
Tags - Maruti Arena dzire sedan car, Maruti dzire sedan price on road, Maruti New Dzire 2024, Maruti dzire sedan, Maruti Suzuki Dzire In nainital Motors Haldwani, Swift Dzire VXI on road Price, Nainital Motors Maruti Suzuki ARENA New Car, Maruti arena new swift Price in Haldwani, नैनीताल मोटर्स में लॉन्च हुई New Dzire कार.