हल्द्वानी - निर्धन बच्चे के लिए देवदूत बने ललित जोशी, नग्न अवस्था में चटाई ओढ़कर बैठा था मासूम, पहनाये कपड़े दिलाया सामान 

 

हल्द्वानी - पिछले 24 घण्टे से कुमाऊं में हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त - व्यस्त हो गया है. हल्द्वानी के दमवादूंगा में कई निर्धन परिवारों पर आफत की बारिश बरस पड़ी है. इन घरों, और झोपड़ पट्टियों में पानी भरने से काफ़ी नुकसान हुआ है. प्रभावित परिवारों के लिए यह समय जल -प्रलय से कम नहीं है, इनकी कमाई पूंजी बरसात पानी में डूबकर सब तहस - नहस हो गई है. राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस नेता ललित जोशी पूरी तरह से एक प्रभावित परिवार के लिए देवदूत बनकर सामने आये हैं. 


बाजार ले जाकर बच्चे को दिलाए कपड़े - 
राज्य आंदोलनकारी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ललित जोशी (Lait Joshi, Congress Leader Haldwani) ने बताया की वह आज दोपहर चौफूला चौराहे से जा रहे थे, तभी उनको बंद शटर के बाहर चटाई ओढ़ा एक मासूम बच्चा दिखाई दिया. उससे पूछने पर पता चला कि उस बच्चे की मां और बहनें बगल के मंदिर में भारी बारिश में रोटी की तलाश में गये थे. पूछने पर उसने बताया की बारिश में उनकी झोपडी पूरी तरह से बह गई, घर का सारा सामान भी पानी के साथ बह चुका है, यह सब सुनकर ललित जोशी का दिल पसीज गया वह उस बच्चे को अपनी गाड़ी से लेकर पहले बाजार पहुंचे और फिर उसे कपड़े दिलाये साथ ही परिवार को राशन भी उपलब्ध करवाया है. 


सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए - 
जोशी ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा देश सिर्फ कोरे कागजों में ही बदल रहा है धरातल में स्थिति गंभीर है. जोशी ने कहा 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद भी प्रशासन को यह प्रभावित परिवार दिखाई तक नहीं दिए हैं. ललित जोशी पूरी तरह इस पीड़ित परिवार के लिए आगे आये हैं. उन्होंने कहा कल इस प्रभावित परिवार के घर को सही कर के उन्हें बनाकर दूंगा.