Kumaon News - NSG कमांडों के साथ प्रॉपटी डीलरों ने की धोखाधड़ी, दूसरे की जमीन दिखाकर ठग लिए 24 लाख रूपये 

 

Kumaon News - उत्तराखंड में जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खटीमा का यह मामला इसी का एक उदाहरण है, जिसमें एनएसजी कमांडो को जमीन खरीदने के नाम पर धोखा दिया गया। यह घटना बताती है कि जमीन खरीदते समय सावधानी न बरतने से बड़ी आर्थिक हानि और मानसिक परेशानी हो सकती है। खटीमा की एक कॉलोनी के निवासी एनएसजी कमांडो ने 2022 में प्रॉपर्टी डीलर से जमीन खरीदी थी. प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन के 24 लाख रुपए लिए थे. लेकिन एनएसजी कमांडो को जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया.


बाद में पता चला कि जमीन किसी अन्य के नाम पर थी. एनएसजी कमांडो की तहरीर पर गुरुवार की शाम को खटीमा कोतवाली पुलिस ने हीरा चन्द पुत्र चन्द्री चन्द निवासी ग्राम बिचपुरी और गौरव तिवारी पुत्र प्रकाश तिवारी ब्रह्म कॉलोनी नौगवाठग्गू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बरी अंजनिया ब्रह्म कॉलोनी निवासी युवक ने तहरीर को एक तहरीर दी. तहरीर में कहा कि वह एनएसजी कमांडो है और मुम्बई में तैनात है. वो थारू जनजाति का व्यक्ति है. उसे हीरा चन्द पुत्र चन्द्री चन्द निवासी ग्राम बिचपुरी व गौरव तिवारी पुत्र प्रकाश तिवारी ब्रह्म कॉलोनी नौगवाठग्गू ने कहा कि उनकी जमीन गुलमोहर कॉलोनी सितारगंज रोड पर है. जिसकी वह प्लाटिंग कर बेच रहे हैं. जिसके वह मालिक काबिज हैं.


कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया की जमीन धोखाधड़ी के मामले में बिचपुरी निवासी हीरा चन्द और ब्रह्म कॉलोनी नौगवाठग्गू निवासी गौरव तिवारी के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी. उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि जमीन खरीदते समय हर दस्तावेज की गहन जांच करें और संदेह होने पर वकील या विशेषज्ञ की मदद लें। धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए पूरी सतर्कता और कानूनी प्रक्रिया का पालन करें।