हल्द्वानी - नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों के मोबाइल फ़ोन रिकवर, कहीं आपका भी तो नहीं है
हल्द्वानी - नैनीताल पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित मोबाइल रिकवरी सैल ने विभिन्न राज्यों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत 29.60 लाख रुपए है। यह सफलता आम जनता की मदद और पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। खोए हुए फोन उनके मालिकों को वापस मिलने से उनके चेहरों पर खुशी लौट आई है।
मुख्य बिंदु -
कुल बरामद मोबाइल फोन: 160
कुल कीमत: ₹29,60,000/-
वर्ष 2024 में अब तक: 404 मोबाइल फोन बरामद, कीमत ₹74,74,000/-
मोबाइल ब्रांड्स की सूची -
सैमसंग: 22
रियलमी: 19
रेडमी: 18
नथिंग: 1
ओप्पो: 29
वीवो: 25
वनप्लस: 8
आईफोन: 1
नारजो: 8
टैब: 1
पोको: 7
आईक्यू: 2
मोटोरोला: 2
टेक्नो: 9
इन्फिनिक्स: 1
नोकिया: 2
अन्य: 5
सफलता की कहानी -
शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई करते हुए, मोबाइल एप्प सैल ने आईएमईआई नंबरों को सर्विलांस में डालकर विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से इन मोबाइलों को बरामद किया।
टीम के सदस्य -
हेम चन्द्र पन्त - प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल
हैड कांस्टेबल ललित गिरी
कांस्टेबल किशन सिंह कुंवर
महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी