हल्द्वानी - यूट्यूबर सौरव जोशी से रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस वजह से दे डाली थी धमकी 

 

हल्द्वानी - देश के मशहूर यूट्यूबर और हल्द्वानी निवासी सौरव जोशी को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी मिली थी, लॉरेन्स बिश्नोई के नाम आने से जिले में हड़कंप मचा हुआ था, जिसका नैनीताल पुलिस ने 12 घंटों में खुलासा कर दिया है. आपको बताये की उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी ब्लॉगर यूट्यूबर सौरव जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पांच दिन में नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी देने को कहा। वर्ना परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. 


आपको बताएं की हल्द्वानी के ओलिविया रामपुर रोड निवासी यूट्यूब सौरव जोशी ने पुलिस को तहरीर दी थी, जोशी ने कहा कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र मे मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरव ने पुलिस को बताया की वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने मामला चर्चित यूटूबर से जुड़े होने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो चौकाने वाली बात सामने आयी. 


एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बताया की पुलिस टीमों का जाल बिछाया गया, जिसमें अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर पो0ओ0- डावरी थाना फेजगंज तह0 बिसौली जिला बदायूं उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष को ओलिविया कालोनी के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है एसएसपी ने बताया की युवक पंजाब मोहाली में एक होटल में काम करता था काम छूटने की वजह से वह पैसों की तंगी और शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में था जिस वजह से उसने पहले सौरव जोशी के घर की रैकी की और फिर धमकी दे डाली, एसएसपी ने बताया की आरोपित का लौरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं निकला है.