हल्द्वानी - यह ट्रेन आज से दस सितंबर तक हुई रद्द, जानिए कैसे लें यात्री अपना पैसा रिफंड
हल्द्वानी - आगामी 9 और 10 सितम्बर को दिल्ली में होने जा रही G -20 की बैठकों से रेल यात्रा पर भी इसका असर पड़ा है, उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं काठगोदाम रेलवे स्टेशन से हावड़ा के लिए संचालित होने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन निर्माण कार्य के चलते 6 सितंबर से 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जंक्शन पर डोमिनगढ़ से लेकर कुसम्ही तक तीसरी लाइन बिछाने और कुसम्ही से कैंट स्टेशन में कार्य चलते बाघ एक्सप्रेस का संचालक रोका गया है। इस बारे में काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा ने बताया कि मंगलवार को ट्रेन 3 घंटे रीशेड्यूल की गई थी।
बुधवार से रविवार तक बाघ एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जिन यात्रियों ने टिकट 6 सितंबर से 10 सितंबर तक का टिकट बुक कराया है, उन्हें रिफंड मिलेगा। अगर ऑनलाइन टिकट है तो रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। वही टिकट काउंटर से टिकट बुक कराया है तो यात्रियों को टिकट काउंटर से ही रिफंड मिलेगा।
Train Cancelled Kathgodam Howrah (Bagh) Express 6th september to 10 september.