हल्द्वानी - बेखौफ चोर, रामपुर रोड़ में खिड़की का ग्रील तोड़कर घर में दाखिल हुए चोर, नकदी और जेवरात लेकर फरार 

 
हल्द्वानी - बेखौफ चोर, रामपुर रोड़ में खिड़की का ग्रील तोड़कर घर में दाखिल हुए चोर, नकदी और जेवरात लेकर फरार Hadwani Crime

हल्द्वानी - उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बेखौफ चोरों का आतंक जारी है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ रहा है. चोरों ने रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास लालमड़ी निवाड़ में एक घर के अंदर खिड़की में लगे लोहे के ग्रिल को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर के अंदर आलमारी में रखे 50 हजार की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है. 

 


वहीं घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे उनको इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं लग सका लिहाजा घर के कमरे में कूलर की तेज आवाज आ रही थी और इसी का फायदा चोरी ने उठाया, फिलहाल चोरी की घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है. आसपास पूछताछ की जा रही है और जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं कुछ दिनों पहले इसी इलाके में एक स्कूटी का लॉक तोड़ने का प्रयास किया था, जिसमें चोरों को सफलता नहीं मिली.