हल्द्वानी - सुनारीका by बंसल ज्वैलर्स ने सफलता के चूमे दस साल, जानिए कैसे राइस मिल से सर्राफा और डायमंड शोरूम तक जमायी धाक 

 

हल्द्वानी - उत्तराखंड में सर्राफा इंडस्ट्री का मशहूर नाम सुनारीका by बंसल ज्वैलर्स (Sunareka by Bansal Jewellers) आज दस सालों में कुमाऊं का एक नामी ब्रांड बन गया है. इस व्यापार को बढ़ाने में बंसल परिवार के तीन पीढ़ियों का योगदान और कठिन परिश्रम का परिणाम है. बंसल ज्वैलर्स कुमाऊं के बड़े शहरों रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर (Sunareka by Bansal Jewellers Haldwani, Rudrapur, Kashipur) में पिछले 10 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है. सुनारीका बंसल ज्वैलर्स ने अपनी सफलता के दस वर्ष पूरे कर लिए हैं. बंसल ज्वेलर्स के एमडी प्रदीप बंसल बताते हैं की 25 सितम्बर 2014 में प्रथम नवरात्री को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में उन्होंने पहला शोरूम खोला था. इसके बाद लोगों का विश्वास बंसल ज्वैलर्स पर बढ़ता गया और उन्होंने हल्द्वानी एवम  काशीपुर में भी दो और ज्वैलरी शोरूम खोल दिए. 


पिता और दादा का रहा है कठिन परिश्रम - 
बंसल परिवार का नाम आज ऐसे ही नहीं चमका है, बल्कि इसके पीछे कई पीढ़ियों का कठिन परिश्रम भी रहा है, बंसल परिवार पहले से ही समाज सेवा के लिए भी जाना जाता है. मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले प्रदीप बंसल के दादा स्वर्गीय मनोहर लाल बंसल रुद्रपुर में आकर बस गए थे, उनके दादा की सामाजिक कार्यों में रूचि रही थी. इन्हीं सामाजिक विरासत के कामों को प्रदीप बंसल के पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश बंसल ने भी आगे बढ़ाया। सबसे पहले उन्होंने रुद्रपुर में एक राइस मिल की स्थापना उसके बाद साल्वेंट प्लांट लगाया था. 


सुनारीका बंसल ज्वैलर्स के एमडी प्रदीप बंसल और उनके परिवार ने सदैव सामाजिक कार्यों में सहभागिता की है, वह लोगों की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते हैं इसी कारण उन्हें रुद्रपुर में सेवा प्रंकल्प संस्थान द्वारा स्थापित कुष्ट रोगियों की बालिकाओं लिए श्री दूधिया बाबा कन्या छात्रावास के व्यवस्थापक का कार्यभार सौंपा जो कि भारतवर्ष में अपने आप मे पहला प्रकल्प है। प्रदीप बंसल के पिता ओम प्रकाश बंसल की अगुवाई में महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय का निर्माण हुआ था. साथ ही उनके दादा ने अग्रवाल धर्मशाला के निर्माण में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया था. 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सम्मान प्राप्त करते हुए बंसल परिवार - 
 

सर्राफा इंडस्ट्री में ऐसे जीत लिया ग्राहकों का दिल - 
सर्राफा व्यवसाय में अपनी शुद्धता और भरोसे से ग्राहकों का दिल जीतने और कुमाऊं के बड़े शहरों में छा जाने के बाद "सुनारीका" बंसल ज्वैलर्स ने हाल में ही नोयडा NCR में एक डायमंड शोरूम खोला है.नोएडा के गैलक्सी ब्लू शफ़ायर प्लाजा शॉपिंग मॉल में किसना डायमंड शोरूम देश के प्रमुख हीरा व्यवसायी घनश्याम ढ़ोलकिया ने विधिवत रूप से इसका उद्दघाटन किया। 


इस दिपावाली में शगुन ऑफर का उठायें लाभ - 
सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स के डायरेक्टर प्रदीप बंसल के पुत्र दीपांशु बंसल ने उनके ज्वैलरी व्यवसाय को 10 वर्ष पूरे होने पर ग्राहकों का आभार जताया है, उन्होंने बताया की इस दिपावाली में अपने ग्राहकों के लिए वह "शगुन ऑफर" लेकर आये हैं. जिसमें अगर आप डायमंड की जवैलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस पर कोई मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा और आपको सोने के जेवरात खरीदने पर मेकिंग चार्ज पर 21 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी, इसके साथ ही सबसे बड़ी बात है की अभी गोल्ड रेट बुकिंग यानि कम दामों में आपको सोना सुनारीका by बंसल ज्वैलर्स के सभी शोरूम पर मिलने वाला है.

 

 

Tags - Sunareka by Bansal Jewellers, Sunareka by Bansal Jewellers Haldwani, Rudrapur, Kashipur, हल्द्वानी में सबसे अच्छा गोल्ड शोरूम, Best Gold Showroom in Haldwani, Best Sunar in Haldwani, हल्द्वानी में सबसे अच्छा सुनार, Haldwani Best Gold jawellary Shop, Haldwani Business News. Sunareka Gold Showroom in Rudrapur.