हल्द्वानी - पुलिस और एसओजी टीम ने सट्टे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम के साथ दो गिरफ्तार
Apr 2, 2025, 14:47 IST
हल्द्वानी - बनभूलपुरा पुलिस और एसओजी टीम ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और नकद 1,00,900 रूपये बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान फर्नीचर लाइन, कुक्कू मेडिकोज के पास से दो लोगों को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभियुक्त शहजाद उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय असगर अली, निवासी गफूर बस्ती, किदवई नगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल और मौ कलीम उम्र 35 वर्ष – पुत्र मोहम्मद सलीम, निवासी गफूर हलवाई के पास, मकान नंबर 17, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया। आगे की जांच जारी है।