हल्द्वानी - विधायक और DM की हंगामेदार बहस, इन कामों को लेकर बिफरे MLA, डीएम बोलीं इस माहौल में नहीं हो पायेगा काम
 

 

हल्द्वानी - काठगोदाम के सर्किट हाउस में सांसद नैनीताल- उधमसिंह नगर अजय भटट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस, काठगोदाम में आज प्रातः 11:00 बजे से आहूत की गई थी। इसी दिशा की बैठक में भाजपा के लालकुआं से विधायक मोहन बिष्ट और जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के बीच जोरदार बहस हो गई. विधायक ने हंगामा कर दिया विधायक और जिलाधिकारी के बीच में जमकर बहस हुई है.


जबकि जिलाधिकारी का कहना था कि उनके द्वारा वन विभाग को काम किए जाने को कहा गया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा ऐसे माहौल में काम नही जो पायेगा, सांसद के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही. सांसद अजय भट्ट बोले मुझे समझ नही आ रहा ये जिले में ये क्या चल रहा है सांसद अजय भट्ट सर्किट हाउस में दिशा की बैठक ले रहे हैं.