हल्द्वानी - पिता ने बेटे को किया फ़ोन, बोले आर्मी कैंट के पास से ले जाना शव, विषैला पदार्थ निगलकर दे दी जान 

 
हल्द्वानी - पिता ने बेटे को किया फ़ोन, बोले आर्मी कैंट के पास से ले जाना शव, विषैला पदार्थ निगलकर दे दी जान 

हल्द्वानी - शहर के एक बुजुर्ग ने शनिवार शाम राजपुरा के पास रेलवे लाइन में बेसुध पड़े मिले. दमुवाढूंगा निवासी बुजुर्ग ने अपने बेटे को फोन पर जानकारी दी की राजपुरा आर्मी कैंट के पास से उनका शव ले जाना। बेटा पिता की सूचना मिलने पर दौड़कर गया, बेटा उन्हें खोजता हुआ राजपुरा आर्मी कैंट के पास पहुंचा तो वहां रेलवे पटरी के पास भीड़ लगी थी। पिता के पास एक जहर की शीशी और मोबाइल पड़ा था। बेटे ने उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में मातम है। 

 

पुलिस के अनुसार जगदीश चंद्र भट्ट (61) परिवार के साथ तिवारी फार्म दमुवाढूंगा बंदोबस्ती में रहते थे। वह हलवाई का काम करते थे। शनिवार शाम वह बिना बताए घर से निकल गए। शाम को कुछ देर बाद उन्होंने बेटे को कॉल किया। सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस पहुंच गई। बुजुर्ग को बेटा 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विषैला पदार्थ निगलने से बुजुर्ग की मौत होने की आशंका है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।