हल्द्वानी - पासिंग ऑउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हल्द्वानी के उत्कर्ष, परिजनों में ख़ुशी का माहौल
Sep 8, 2024, 17:09 IST
हल्द्वानी - उत्कर्ष कर्नाटक सेना में अधिकारी बने हैं. पूर्वी खेडा, गौलापार हाल निवासी अमरावती विहार हल्द्वानी निवासी ललित मोहन कर्नाटक व स्व० सुनीला कर्नाटक के सुपुत्र उत्कर्ष कर्नाटक (Haldwani Utkarsh Karnataka became Lieutenant In Indian Army) ओ०टी०ए० चैन्नई में आयोजित पासिंग ऑउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं.
उत्कर्ष ने अपनी इण्टरमीडिएट की परीक्षा सैनिक – स्कूल घोडाखाल नैनीताल से उत्तीर्ण की. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग (बी०टेक०) की परीक्षा बिड़ला एप्लाइड साइंसेज संस्थान भीमताल से उत्तीर्ण की. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सी०डी०एस० की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् उनका चयन सेना में हुआ है। उनकी इस सफलता से घर परिवार में ख़ुशी का माहौल है.