हल्द्वानी - फिर उफान पर आया देवखड़ी नाला, आज सुबह दो कारें बहने से इस तरह बची, देखिये वीडियो 

 

हल्द्वानी - बरसात में देवखड़ी नाले ने हर बार लोगों को बड़ी मुसीबत में डाला है. आज भी सुबह-सुबह हुई मूसलाधार बारिश की वजह से देवखड़ी नाला उफान पर आया और इस नाले में दो कार बहते-बहते बची हैं. हल्द्वानी में तड़के सुबह के समय हुई बारिश के चलते एक बार फिर से काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई थी, दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने लगी लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरकेडिंग में कार फस गई थी, वही आनन फानन में कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई वही दूसरी कार में सवारी बैठी थी जो तत्काल कार से उतर गई।