हल्द्वानी - 10 हजार का ईनामी बदमाश नैनीताल और यूपी पुलिस की मुठभेड़ में पकड़ा, 22 सालों से चल रहा फ़रार

 

हल्द्वानी - उत्तराखंड के हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹10,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। यह बदमाश, नौशाद उर्फ नूरा, जो यूपी के हापुड़ जिले का निवासी है, पर कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं। आरोपी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

घटना रविवार रात की है, जब नैनीताल और हापुड़ पुलिस ने मिलकर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया और उसे नवादा, हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।


एसएसपी नैनीताल, पहलाद नारायण मीणा ने कहा कि फरार और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई जारी रखेगी।