काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, भुजियाघाट में निःशुल्क मल्टी स्पेशीलिटी चिकित्सा शिविर, जानिए किन- किन बिमारियों का हुआ मुफ्त इलाज

 
काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, भुजियाघाट में  निःशुल्क मल्टी स्पेशीलिटी चिकित्सा शिविर, जानिए किन- किन बिमारियों का हुआ मुफ्त इलाज
 हल्द्वानी -( रेनू मेहता)- आज दिनांक 24 अगस्त को काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर, ज्योली गांव के प्राइमरी विद्यालय में सम्पन्न हुआ, जिसमेें 170 रोगियों की जाँच, परामर्श एवं निशुल्क दवाईयां दी गई। इस आशय की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. विनय खुल्लर ने दीं।
शिविर का शुभारम्भ ग्रामप्रधान शेखर चन्द्र भट्ट ,प्राचार्य प्रो. डॉ विनय खुल्लर, प्राइमरी स्कूल प्राचार्य ज्योति पाण्डेय एवं घनश्याम तिवारी ने रिबन काट कर किया।
डॉ. खुल्लर ने बताया कि शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, ई सी ज़ी जैसी सुविधाएं निःशुल्क परामर्श, डॉ. स्वाति भट्ट, डॉ. नेहा उपाध्याय,डॉ हरिशंकर, ने दिया।
शिविर में 25% गठिया रोगी, 20% शुगर एवं ब्लड प्रेशर, 15% त्वचा रोगी, 5% हृदय रोगी, 15 % पेट के रोग से ग्रसित एवं अन्य शेष सामान्य रोगी थे।
काया कॉलेज के डायरेक्टर अशोक पाल ने कहा भविष्य में भी जनहित में ऐसे चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।
शिविर में माइक्रो दिनेश सनवाल अंकिता जोशी, हिताक्षी, हेमा, पूरन चन्द्र भट्ट, रेनू भट्ट, राजाराम, राजू, गणेश भट्ट आदि ने भी सहयोग किया।