हल्द्वानी - पूर्व सीएम एन डी तिवारी के छोटे भाई रमेश तिवारी का निधन, उत्तराखंड में शोक की लहर
Aug 24, 2024, 20:11 IST
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.पं.नारायण दत्त तिवारी के छोटे भाई बनारस विश्व विद्यालय के पूर्व प्रोफेसर रमेश तिवारी का निधन हो गया हैं। श्री तिवारी की आयु 94 वर्ष थी और आज दोपहर संजय गांधी पी.जी.आई.अस्पताल लखनऊ में निधन हो गया है। उनके बेटे मनीषी ने बताया कि उनके पिता तीन माह से काफी अस्वस्थ चल रहे थे और उपचाराधीन थे।
उनके निधन का शोक समाचार मिलते ही उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के उनके सभी शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। और अधिकतर लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास महानगर-लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
*नैनीताल के रहने वाले थे रमेश तिवारी*
रमेश तिवारी स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ काशी विद्यापीठ में समाजशास्त्र के प्रोफेसर थे। उनका जन्म पदमपुरी के छोटे से गाँव में हुआ , प्राम्भिक शिक्षा पदमपुरी से ही की गई , उच्च शिक्षा हेतु उन्होंने इलहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। इसके बाद श्री तिवारी ने समाजशास्त्र से पीएचडी की। वे बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और शायद ही कोई जानता हो कि वे एनडी तिवारी के छोटे भाई थे।
*काफी संवेदनशील थे स्वर्गीय तिवारी*
बौध धर्म के संरक्षण में स्व तिवारी द्वारा भारत तिब्बित मैत्री संघ की स्थापना की व निर्रंतर अभी तक संरक्षण कार्य कर रहे थे. समाजसेवा करने के उदेश्य से स्व तिवारी द्वारा समग्र विकास संस्थान की स्थापना की जिसके द्वारा , पोलिशीट में शहरी स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्लूटिया ने बताया कि उनके निधन के वक्त उनके पुत्र मनीशी तिवारी, पत्नी उमा तिवारी, चचेरे भाई दुर्गादत्त तिवारी,भतीजे भुवन चन्द्र तिवारी आदि परिजन मौजूद थे। कांग्रेस सेवादल संगठन, समस्त कांग्रेस जनों, बिशेकर गांधीवादी विचारक समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों सहित तमाम लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे स्वस्थ समाज के लिए बड़ी क्षति बताया।