देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जागेश्वर में महिलाओं ने पूजा हरेला, शहीदों के नाम पर यहां लगाया पौधा, दी बधाई
देहरादून/अल्मोड़ा - राज्य की समृद्ध संस्कृति और हरियाली के पावन प्रतीक हरेला के पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचने पर महिलाओं एवं बच्चों ने अत्यंत आत्मीयता के साथ हरेला पूजन करते हुए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। CM ने कहा अपार स्नेह और प्रेम के लिए आप सभी का हृदयतल से कोटिशः आभार।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज प्रकृति के संरक्षण के प्रतीक एवं उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला पर देहरादून में आयोजित 'शहीदों के नाम पौधारोपण' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत पौधा भी रोपित किया।
मुख्यमंत्री ने हरेले की शुभकामनाएं देते हुए लिखा जी रया, जागि रया..फूल जैसा खिली रया..यौ दिन यौ मास, सभै भेटने रया ! प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पित देवभूमि उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहे।