भवाली - कैंची धाम पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, बाबा नीब करौरी का लिया आशीर्वाद, जानिए यहां आकर क्या बोले
भवाली - नैनीताल में स्थित बाबा नीम करौली का कैंची धाम दिन प्रतिदिन लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. बाबा के दर पर पहुंचकर कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी अब तक बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं. क्रिकेटर विराट कोहली हो या फिर फिल्मी जगत से जुड़े सितारे बाबा नीम करौली के दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज मंगलवार सुबह 10 बजे भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना कैंची धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा नीम करौली के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया.
सुरेश रैना ने बताया कि उनकी कई सालों से बाबा के दर्शन करने की काफी इच्छा थी. आज बाबा ने उन्हें अपने धाम बुला लिया. जल्द वो अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने आएंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा और मन को शांति का अनुभव प्राप्त हुआ. उनकी और उनके परिवार की बाबा के प्रति काफी आस्था है.