हल्द्वानी - दिल्ली में प्रेमी जोड़े ने किया विवाह, एक से दूसरे शहर भाग रहे थे, हल्द्वानी पहुंचते ही पुलिस ने पकड़ लिया
हल्द्वानी - दिल्ली से प्रेम विवाह कर आए प्रेमी जोड़े को हल्द्वानी पहुंचते ही पुलिस ने पकड़ लिया। युवती के परिजनों ने मुरादाबाद में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। मुरादाबाद पुलिस की सूचना पर ही हल्द्वानी पुलिस ने प्रेमी युगल को भोटिया पड़ाव के पास पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार युवक दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाता है। वहीं युवती के पिता दिल्ली के एक अस्पताल में साफ-सफाई का काम करते हैं। 12 अगस्त को दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद से एक से दूसरे शहर भाग रहे थे।
इधर बेटी के लापता होते ही परिजनों ने यूपी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। दो दिन पहले ही वे दोनों कोतवाली क्षेत्र निवासी अपने एक परिचित के घर आए थे। पता लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार लड़का मुरादाबाद और लड़की धामपुर की रहने वाली है। दोनों दिल्ली में आसपास ही किराये के मकानों रहते थे। दोनों के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया है। युवती के परिजन और पुलिस हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है।