हल्द्वानी - आपदा के कामों पर CM को बर्दाश्त नहीं हुई लापरवाही, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पर हुआ एक्शन 

 

हल्द्वानी - मानसून की बारिश चरम पर है ऐसे में आपदा के कार्यों में लापरवाही बरतना सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल को भारी पड़ गया  अधिशासी अभियंता पर सीएम धामी का सख्त एक्शन हुआ है, सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने एक आदेश जारी कर दिया है जिसमें, हल्द्वानी में तैनात सिंचाई विभाग के ईई को हटाकर मुख्य अभियंता अल्मोड़ा कार्यालय में अटैच किया गया है. 

 

 

लिहाजा बीते दिनों मुख्यमंत्री धामी आपदा और भू कटाव के बाद हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निरीक्षण पर आये थे. तब उन्होंने कहा की इस स्टेडियम के रख - रखाव के लिए सम्बंधित विभाग जल्दी काम करे, लिहाजा कार्यों में देरी हुई तो CM भी खफा नजर आये और EE को लापरवाही करनी भारी पड़ गई. वहीं सिंचाई विभाग में दिनेश सिंह रावत को अब बीसी नैनवाल की जगह पर अधिशासी अभियंता हल्द्वानी का चार्ज सौंपा गया है, विभागीय सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने विधिवत इसके आदेश जारी कर दिए हैं.