हल्द्वानी - देहरादून के बाद अब हल्द्वानी में बबाल, विशेष समुदाय के युवक के कमरे से मिली युवती, लोगों ने सड़क की जाम 

 

हल्द्वानी - उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून में चल रहे तनाव के बीच हल्द्वानी से भी एक खबर सामने आयी है, जहां दमुवाढूंगा में कल एक युवती के साथ  समुदाय विशेष का युवक कमरे में मिला था जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी संगठनों ने छडायल चौराहे में आज जमकर हंगामा किया लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सड़क को जाम कर दिया।

समुदाय विशेष के युवक के घर और प्रतिष्ठान में तोड़फोड़ वाहनों में आगजनी का प्रयास किया गया, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय महिलाएं भी सड़क में धरने पर बैठी रहीं आक्रोशित भीड़ ने पुलिस और प्रशासन से की मकान सील करने की मांग, मामले तो देखते हुए एसपी सिटी और सीओ सहित भारी पुलिस टीम पहुंची मौके पर पहुँच गई। और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया जा रहा है 


देहरादून में भी गर्म है माहौल - 
वहीं बता दें कि, बीते रोज गुरुवार की रात दून रेलवे स्टेशन पर एक लड़की और युवक के बीच कुछ नोकझोंक होती देख मौके पर मौजूद आरपीएफ ने पूछताछ की. पता चला कि लड़की नाबालिग है और यूपी के बदायूं थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज है. लड़की घर में किसी को बताए बिना देहरादून पहुंची थी. लड़की के परिजनों और संबंधित थाना पुलिस से भी संपर्क किया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि इस दौरान किसी ने ये सूचना दी कि ये मामला विभिन्न समुदाय का है. कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए. नोकझोंक के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने वहां खड़ी एक-दो गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए पथराव करने की कोशिश की. पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू किया. इस पूरे मामले में 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.


देहरादून रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को दो पक्षों में हुए बवाल के बाद आज भी हंगामा जारी है। पुलिस के हिंदूवादी संगठन के नेता को हिरासत में लेने के बाद तनाव बढ़ गया है। पूरा पलटन बाजार बंद करा दिया गया। वहीं व्यापारियों ने यहां घंटाघट पर हनुमान चालीसा पाठ शुरू कर दिया।