नैनीताल - जिले के मुख्य हाइवे सहित 38 सड़कें हो गई बंद, भारी बारिश ने जन जीवन कर दिया घरों में कैद

 

नैनीताल - उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रदेश भर में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश भर की दर्जनों नेशनल, हाइवे सहित सैकड़ों ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं. जिहाजा जिस वजह से लोगों का जीवन घरों में कैद हो गया है. 

दरअसल, उत्तराखंड के नौ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग में आज सोमवार को भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है, सुबह से ही प्रदेश भर में भारी बारिश देखने को मिल रही है, पहाड़ो में भारी भूस्खलन हो रहा है तो वहीं तराई के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है, इधर नैनीताल जिले में हल्द्वानी, रामनगर ओखलकांडा, रामगढ़, धारी में मूसलाधार बारिश जारी है, जिस वजह से 38 मार्ग बंद गए हैं. 
जिसके चलते राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। केंद्र सरकार ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाते हुए एडवाइजरी जारी की है।
आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के सभी अधिकारी और नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड में रखा है. एनएच, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ और CPWD को मोटर मार्ग बंद होने पर तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। 
सभी पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में ही बने रहने को कहा है। प्रदेश के सभी थाने, चौकीयों को वायरलैस के साथ हाईअलर्ट किया गया है. अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त निर्देश हैं की वह अपने मोबाइल स्विच ऑफ ना करें।