Kumaon News - बाइक सहित नाले को पार करते बहे तीन युवक, देखिए जमकर वायरल हो रहा है वीडियो!
 

 

Nainital News - पहाड़ों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, लेकिन बार - बार समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है, रामनगर में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था जिससे देर रात से लगातार बारिश होने से कई बरसाती नाले उफान पर है। वीडियो में देखा जा रहा है रामनगर के ढेला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तीन युवक अपनी मोटरसाइकिल डाल रहे हैं। जो पानी के बहाव से नीचे जा गिरे तीनों की जान तो बच गई लेकिन तीनों युवकों को चोटें आई हैं। लगातार लोग समझाते रहे कि गाड़ी पानी में ना डालो लेकिन फिर भी यह युवक मानने को तैयार नहीं थे इन्होंने अपनी बाइक पानी में डाल दिए और उनकी बाइक पानी के बहाव में नीचे जा गिरी गनीमत रही कि इन लोगों की जान बच गई लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है ।