Kumaon News - विवाह में चली गोली ने मचाई अफरा- तफरी, पुलिस ने दूल्हे के चाचा को हिरासत में लिया

 

Kumaon News - एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में चली गोली निजी स्कूल के बस के शीशे में लग गई। इससे समारोह में खलबली मच गई। पुलिस ने बंदूक को जब्त करने के साथ ही गोली चलाने वाले को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्हें डायल 112 पर बिंदुखेड़ा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की सूचना मिली। इस पर प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में एसएसआई के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

 
टीम ने वहां घटना के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि रुद्रपुर क्षेत्र के बिंदुखेड़ा निवासी युवक की सोमवार को शादी होनी है। रविवार को घर में रस्में हो रही थीं। इस दौरान दूल्हे के चाचा बिंदुखेडुा निवासी राजेंद्र सिंह ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की दुनाली बंदूक से एक फायर कर दिया, जो चौराहे पर खड़ी स्कूल बस के शीशे में लगा। बस में किसी के नहीं होने से कोई अनहोनी नहीं हुई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना में प्रयुक्त दोनाली बंदूक और खोखे को कब्जे में लिया गया है। बंदूक को जब्त किया गया है। राजेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज करने के साथ ही उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।