कालाढूंगी में किया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर कबड्डी मैच का आयोजन, जानिए किन-  किन टीमों ने किया प्रतिभाग

 
हल्द्वानी- (रेनू मेहता)- हल्द्वानी के कालाढूंगी में लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और जिला महामंत्री रंजन बर्गली जी ने कालाढूंगी पहुंचकर विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
 
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं खिलाड़ियों ने केक काटकर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाईया और शुभकामनाएं दी।
 इस अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पहला मैच हल्द्वानी बनाम बैलपड़ाव के मध्य खेला गया, जिसमें बेलपड़ाव ने हल्द्वानी को 29-22 से पराजित किया।
दूसरा मैच हल्द्वानी बनाम कालाढूंगी के मध्य खेला गया जिसमें 25-25 अंकों के साथ मैच टाई हुआ।
तीसरा मैच कालाढूंगी बनाम बैलपढा़व के मध्य हुआ जिसमें कालाढुंगी ने बैलपढाव को 27-20 से पराजित किया।
 पुरुष वर्ग के फाइनल में कालाढूंगी टीम ने बैलपढाव को 27-17 से पराजित कर टूर्नामेंट में जीत हाशिल की। महिला वर्ग का लालकुआं बनाम कालाढूंगी के मध्य खेला गया जिसमें लालकुआं ने कालाढूंगी को 29 -16 से पराजित किया।
बता दें, आज के इस मैच के निर्णायक मनमोहन बसेड़ा और राजेंद्र सिंह नेगी रहे।
 इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश हित में कार्य कर रहे हैं और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में जुटे हैं। वे प्रदेश में रोजगार के नए अवसरों को पैदा करने के लिए प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। प्रदेश में सफल इन्वेस्टर समिट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नए उद्योगों को उत्तराखंड में स्थापित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं की सतत चिंता करते हैं एवं प्रदेश में रिकॉर्ड सरकारी विभागों में भर्ती का क्रम जारी है।आज प्रदेश में सरकारी विभागों में नकल विहीन परीक्षा कराकर मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार युवाओं की हितैषी सरकार है।
 इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जतवाल, जिला उपाध्यक्ष लाखन निगलटियां, मंडल महामंत्री विनोद बुडलाकोटी, हरीश मेहरा, महेन्द्र डिगारी, गोपाल बुडलाकोटी, मोहन खोलियागोपाल बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट,ब्युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी गौरव जोशी, कुंदन बसेरा, सचिन मेहरा, भुवन कुमार, शोभा पाण्डेय, राधा गोस्वामी, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सामंत, मनोज पेटशाली समेत गणमान्य क्षेत्रवासी,भाजपा कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।