हल्द्वानी - पूर्व सैनिक के चेन स्नेचर बनने के पीछे दिलचस्प कहानी, पत्नी अपने माता- पिता को क्यों देना चाहती थी अपना बड़ा बेटा 

 

हल्द्वानी - एक पूर्व सैनिक जिसने देश के सरहदों की सेवा की उसके पास सब कुछ था, घर परिवार, अच्छी पेंशन और सम्मान, पर फिर भी उसने क्यों अपराध की दुनिया में कदम रखा, वह हल्द्वानी में चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. पूर्व सैन्यकर्मी भूपेंद्र सिंह मूल रूप से म्वानी-द्वानी बंगापानी मुनस्यारी निवासी है वह 2022 में सेना से सेवानिवृत्त हुआ है. उसके चेन स्नेचर बनने के पीछे की एक दिलचस्प कहानी सामने आई है। पूर्व सैन्यकर्मी का एक यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। इसमें वह आरोप लगा रहा है कि सास-ससुर उससे बड़ा बेटा मांग रहे थे। पत्नी बेटा देने को तैयार हो गई। जब वह नहीं माना तो पत्नी छोड़कर चली गई।


भूपेंद्र का कहना है कि जब वह सेना में नौकरी करता था तो उसकी पोस्टिंग हल्द्वानी में थी। सास-ससुर उसके साथ रहते थे। ससुर अच्छी पोस्ट से सेवानिवृत्त हैं। साला विदेश में जॉब करता है। भूपेंद्र ने बताया कि सास-ससुर को उनके बेटे से ज्यादा लगाव था। फरवरी 2023 में जब उनका दूसरा बेटा हुआ तो सास-ससुर उससे बड़ा बेटा मांगने लगे। पत्नी इसके लिए राजी थी लेकिन भूपेंद्र नहीं माना।


आरोप है कि इसके बाद पत्नी ने ससुरालियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया और इसके सुबूत भी उसके पास हैं। पत्नी ने उस पर जलाकर मारने, मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया। लिखा, जिसका रिमोट उसकी मां के हाथ में होता है, उसकी बेटी का घर टूट जाता है। कहा कि जब पत्नी की बात नहीं मानी तो चार अप्रैल 2024 को वह, बच्चों समेत घर छोड़कर चली गई। अब सवाल है आखिर पत्नी क्यों अपना बड़ा देता अपने माता - पिता को देना चाहती थी. 


21 जुलाई को कोर्ट से समन भेजकर 25 लाख एकमुश्त और 15 हजार प्रतिमाह पोषण भत्ते की मांग की। भूपेंद्र ने बताया कि समन के डर और वकील के फीस देने के लिए उसने चेन स्नेचिंग करना शुरू कर दिया। 
मुखानी थाना क्षेत्र में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले स्कूटी सवार पूर्व सैनिक को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी और सोने की दो चेन भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।