UKPSC Bharti - पटवारी पेपर लीक मामले में अभ्यर्थियों को पेपर रटवाने वाला फरार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
Mar 20, 2023, 17:08 IST
UKPSC Bharti - हरिद्वार में पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरोपी डेविड निवासी बाकरपुर लक्सर ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलने के बाद उन्हें बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में प्रश्नपत्र रटवाया था।
नाम सामने आने के बाद वह काफी तलाश के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। जिसके बाद उस पर आईजी गढ़वाल की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। रविवार शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।