नैनीताल - जिले में अब यहां गरजा अतिक्रमण पर पीला पंजा, सुबह - सुबह 35 दुकानों को तोड़कर मिट्टी में मिलाया 

 
नैनीताल - जिले में अब यहां गरजा अतिक्रमण पर पीला पंजा, सुबह - सुबह 35 दुकानों को तोड़कर मिट्टी में मिलाया 

नैनीताल - लोक निर्माण विभाग की सड़क पर बसे 35 परिवारों को बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है। यह एक्शन रामनगर मंडी समिति के बाहर हुआ है. हालांकि अधिकतर अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया था। पुलिस व प्रशासन को ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ी। एसडीएम राहुल शाह ने 26 से लेकर 28 अगस्त तक अतिक्रमणकारियों को स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। इसके बाद प्रशासन की टीम ने मुनादी कराई और मुनादी के समय लोगों को खुद ही हट जाने के लिए कहा गया। प्रशासन की तैयारी को देखते हुए अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। 

 

मंगलवार की देर शाम तक अधिकतर अतिक्रमणकारियों अपना अतिक्रमण ध्वस्त कर चले गए थे। आज सुबह जब टीम मौके पर पहुंची तब केवल एक ही अतिक्रमणकारियों मौके पर मौजूद था, जिसे प्रशासन की टीम ने हटा दिया। इसके बाद बुलडोजरों की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए सड़क को साफ किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके में मौजूद रहा और किसी भी तरह का विरोध नजर नहीं आया। 

 

एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जो अवैध अतिक्रमण है उसे जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा 27 और 28 तारीख को मंडी को बंद रखा गया. अब इस क्षेत्र में 40 दुकानें बनाई जाएंगी, जो किसानों को नियम अनुसार आवंटित की जाएगी.