हल्द्वानी - दुष्कर्म के आरोपों में घिरे मुकेश बोरा के समर्थन में उतरी सैकड़ों महिलाएं, इन लोगों पर लगाया षड्यंत्र का आरोप
हल्द्वानी/ लालकुआं - नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश बोरा पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के बाद आज हल्द्वानी और लालकुआं से सैकड़ों दुग्ध उत्पादक महिलायें समर्थन में उतर आयी हैं. बोरा की पत्नी सहित क्षेत्र की महिलाओं ने मुकेश बोरा के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. साथ ही निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर भी दी है. महिलाओं का कहना है की मुकेश बोरा इस तरह के इंसान नहीं हैं उन्हें बेवजह राजनीतिक द्वेष के चलते कुछ लोगों द्वारा फंसाया गया है. महिलाओं ने कहा की उस महिला को मोहरा बनाकर इस पूरे खेल को खेला गया है. अगर तीन साल पहले ऐसा कोई दुराचार हुआ था तो 3 साल तक इस बारे में क्यों नहीं कहा गया.
मुकेश बोरा की पत्नी पार्वती बोरा ने संदीप जोशी को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है. साथ ही अजय क़्वीरा, भुवन पोखरिया, अजय सिंह, रोहित दुमका, भरत नेगी, अजित कुमार पर भी उस महिला के जरिये मुकेश बोरा की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. साथ ही बोरा की पत्नी ने इन सभी लोगों से अपने परिवार की जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा की इन लोगों ने एक गिरोह बनाकर उनके पति को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए फंसाया गया है. साथ ही महिलाओं में जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं इनका पुतला भी फूंका.
आपको बता दें की बीते दिन लालकुआं दुग्ध संघ में दैनिक वेतन पर कार्य करने वाली एक विधवा महिला ने मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. महिला का आरोप था की वह उसे नियमित करने के नाम पर उसका शोषण करते थे. रविवार को पुलिस ने मुकेश बोरा और उनके चालक कमल बेलवाल पर मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद बोरा को राज्य के UCDF के प्रशासक के पद से भी तत्काल हटा दिया था.