शैमफोर्ड स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्यशाला एवं कैम्प का आयोजन

 
शैमफोर्ड स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्यशाला एवं कैम्प का आयोजन

शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग जिला नैनीताल द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला में कक्षा 8 से 12 के छात्र-छात्राओं को विभिन्न संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की जानकारी दी गयी। डॉ0 मेघना परवाल काउन्सलर एनटीसीपी बी डी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल द्वारा बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गयी तथा छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की गयी। 

 

डॉ0 मनीष पाल गुप्ता मनोचिकित्सक नैनीताल द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी गयी तथा बताया कि वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य विकारों डिप्रेशन, एंजायटी तथा माइग्रेन आदि के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि संपूर्ण स्वास्थ्य को ठीक रखना है तो आपके लिए जरूरी है कि मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए, बिना मन को स्वस्थ रखे शरीर को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने बच्चों को तनावमुक्त रहने के लिए प्रेरित किया।

 हरेन्द्र कठायत सोशल वर्कर एनटीसीपी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल द्वारा भी बच्चों को नशामुक्त रहने तथा अपने परिवारजनों एवं मित्रों को भी नशामुक्ति हेतु  जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 श्वेता भण्डारी द्वारा भी छात्रों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी को हेल्थ एण्ड हाइजीन की जानकारी दी गयी तथा एक स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष में किस प्रकार असामाजिक तत्वों द्वारा नशे एवं ड्रग्स को फैलाने का कार्य किया जा रहा है इसकी जानकारी साझा करते हुए बच्चों को किसी की अनजान व्यक्ति से कोई भी वस्तु या सामान ना लेने की सलाह दी। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर एवं डेंटल चेक अप आदि जाँचे की गयी। जांच शिविर में स्कूल के बच्चों का भी हेल्थ चेकअप किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानचार्या संतोष पांडे ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि  विद्यालय द्वारा छात्रों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए समय-समय पर कैंप का आयोजन कराया जाता है। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 श्वेता भण्डारी, डॉ 0 मेघना परवाल, डॉ0 मनीष पाल गुप्ता, विद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया आदि उपस्थित रहे ।