Haldwani Violence - खौफजदा सफाई कर्मचारियों ने लिया बड़ा निर्णय, क्यों बोले हम नहीं जायेंगे बनभूलपुरा
Haldwani Violence - बनभूलपुरा में हुई हिंसा और आगजनी के बाद अब डरे सहमे सफाई कर्मचारियों ने बड़ा निर्णय ले लिया है की वह अब बिना सुरक्षा के बनभूलपुरा इलाके में काम करने नहीं जायेंगे, लिहाजा गुरूवार आठ फ़रवरी को बनभूलपुरा में हुई आगजनी और मारपीट के बाद नगर निगम के कर्मचारी अब खौफजदा हैं।
नगर निगम के कर्मचारियों का आरोप है की निगम के अंदर काम की कोई प्लानिंग नहीं होती है उन्हें किसी भी समय आग में झोंक दिया जाता है। कर्मचारियों का आरोप है की सुरक्षा के लिए महज एक नगर निगम से लाल जैकेट दी जाती है और उस लाल जैकेट में नगर निगम लिखा देखकर ही उन्हें बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान सबसे ज्यादा मारा गया था। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहत मसीह ने कहा की जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते और पुलिस और बनभूलपुरा के जिम्मेदार लोग सुरक्षा की गारंटी नहीं देंगे तब तक वह प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में सेवायें नहीं देने वाले हैं।