हल्द्वानी - लाखों रूपये के बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर खुलासा, दो शातिर चोरों को यहां से किया गिरफ्तार
हल्द्वानी - काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा स्थित किशन राम के घर में 16 नवंबर 2024 को चोरी की घटना घटी, जिसमें अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नगदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद काठगोदाम थाना में एफआईआर दर्ज की गई।
एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई -
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एसएसपी के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक (क्राइम/नगर) हरबंश सिंह और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने गहन जांच-पड़ताल के बाद 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपी गौरव कुमार और बबलू आर्या को वृद्धा आश्रम के पास चौफला से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास-
गौरव कुमार (25 वर्ष) और बबलू आर्या (28 वर्ष) शातिर अपराधी हैं, जिन्होंने पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इस बार वह चोरी किए गए सामान के साथ लखनऊ भागने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 7,90,000 रुपये की कीमत का सामान बरामद किया, जिसमें सोने के 2 गलोबन्द, 3 मंगलसूत्र, 2 नथनी, 1 अंगूठी, 1 कर्णफूल, 1 नोज पिन चांदी की 1 जोड़ी पाजेब गैस सिलेंडर
सैमसंग का एलसीडी, और अन्य सामान शामिल है।
पुलिस टीम की सराहना -
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।