हल्द्वानी - आज जिले में सभी सरकारी ऑफिस बंद रखने का शासनादेश जारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता का निधन 

 

 

हल्द्वानी - नैनीताल जिले में आज सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे, लिहाजा पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री पूरन चंद शर्मा का  आकस्मिक निधन हो गया है उनके निधन पर आज शासन ने नैनीताल जिले में सभी सरकारी कार्यालयों के बंद होने के शासनादेश सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी कर दिए हैं। नैनीताल जनपद में होगी अंत्येष्टि होने के कारण आज सभी कार्यालय बंद रहेंगे। 


उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे पूरणचंद्र शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया था आज वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने हल्द्वानी स्थित रामपुर रोड़ हुंडई शोरूम के पास निवास पर अंतिम सांस ली। पूरन चंद्र शर्मा मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे। वे राज्य गठन से पहले उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रह चुके थे। वहीं, उत्तराखंड में खंडूरी सरकार में भी मंडी परिषद के अध्यक्ष रहे थे। आज शर्मा को रानीबाग स्तिथ चित्रशिला घाट पर पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी, उनके निधन पर जिले के नेताओं ने शोक जताया है।