हल्द्वानी - रोडवेज बस से टकराई हाथनी, गुस्से में इकट्ठा हों गया झुंड 

 
Elephant accident haldwani
हल्द्वानी के बेलबाबा मंदिर के पास रामपुर रोड पर हाथी और हाथनियों के साथ ट्रैन हादसों की खबर आती रहती हैं। आज़ दुर्घटनाए हरियाणा रोडवेज की बस के साथ हुआ हैं जिसमें एक हाथनी से बस टकरा गई और हाथनी गिर पड़ी हैं। यह घटना जैसे ही हुई उसके बाद हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया। 
 हथिनी के साथ हुई इस दुर्घटना के बाद वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथनी का इलाज शुरू कर दिया हैं स्थिति का जायजा ले रही है। जानकारी मिली हैं कि यह पूरा मामला तराई केंद्रीय वन विभाग का है डीएफओ यूसी तिवारी ने कहा हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है। 
उनको मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक हथिनी रोडवेज की बस के सामने आ गई जिसमे उसको टक्कर लग गई डीएफओ का कहना है ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, जानकारी यह भी लगी है की हथिनी गर्भवती है।
Accident in rampur road haldwani 
हल्द्वानी में जंगली जानवरों की दुर्घटना 
Elephant accident in hldwani