हल्द्वानी - सड़क के गड्ढे ने ली युवा शिक्षक की जान, शहर की सड़कों में कितने गड्ढे गिनना है मुश्किल 
 

 

हल्द्वानी - शहर में आये दिन गड्ढों की वजह से कई लोग चोटिल हो रहे हैं, यहाँ तक की कुछ लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं, लेकिन बाबजूद विभागीय अधिकारी आँख मूद कर बैठे हैं, सोमवार को एक और शिक्षक को गड्ढे की वजह से अपनी जान गवांनी पड़ी। लोहारिया साल के रहने वाले 35 वर्षीय संजीव कुमार पंत की बाइक अनियंत्रित होकर व्हाइट हॉल स्कूल के पास सोमवार देर रात गड्ढे में गिर गई, जिन्हें उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। यह खबर सुनकर होनहार शिक्षक के परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। 


शिक्षक संजीव पंत कुसुमखेड़ा के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र के शिक्षक थे, उनकी बाइक ऊंचापुल के पास गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें उनके सिर पर काफी छोटे आई, स्थानीय लोगों की मदद से उनको सुशीला तिवारी हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भारी बारिश और जल भराव से हल्द्वानी की सड़के गड्ढे में तब्दील होती जा रही हैं। अब विभाग ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए उस जगह पर सड़कों को पाटना शुरू कर दिया है. शहर की सड़कों पर चलना मुश्किल है, ऐसे में जल्दी सड़कों पर पैच वर्क नहीं होता है तो दोबारा से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति हो सकती है।