हल्द्वानी- "लंच विथ गुरूजी" कार्यक्रम में क्वीन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पहुचे पाल कॉलेज, छात्रों ने खूब चाव से खिलाया राजस्थानी फ़ूड 

 

पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ समय से प्रारम्भ की गई श्रंखला "लंच विद गुरुजी" के
क्रम में इस सप्ताह हल्द्वानी के क्वीन पब्लिक स्कूल के
प्रिंसिपल डॉ. बी.बी. पांडे जी मुख्य अतिथि रहे। जैसा कि हम जानते हैं कि शिष्यों के मार्गदर्शन में गुरू का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। उसी प्रकार आज पाल कालेज के होटल प्रबन्धन के छात्रों ने विभिन्न प्रकार राजस्थानी व्यजंन बनाकर अतिथियों का स्वागत किया।

 गुरुजी ने प्याज की कचौड़ी, राजस्थानी लाल मॉस, गट्टा करी राजस्थानी गट्टा पुलाव तथा मावा मिश्री जैसे स्वादिष्ट पकवान बनाकर गुरू जी की थाली में परोसे गए।

गुरु जी द्वारा छात्रों के इस कार्य को प्रोत्साहित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में इसी प्रकार अपने आप को बनाये रखने का आर्शीवाद दिया । पाल कालेज और निदेशक के०के० पांडे द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम "लंच विद गुरुजी" की अतिथियों द्वारा सराहना की गई ।
यह कार्यक्रम शेफ आन्नद के मार्गदर्शन में संचालित किया गया, जिसमें होटल मैनेजमैंट के सभी प्राध्यापक व छात्र / छात्राओं ने हिस्सा लिया।