हल्द्वानी - संभल में आगजनी तोड़फोड़ से हल्द्वानी में अलर्ट मोड़ पर पुलिस, बनभूलपुरा पर ऐसे रखी जा रही है विशेष नजर 
 

 

हल्द्वानी - उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी पुलिस सर्तक हो गई है। पुलिस मुस्लिम बहुल क्षेत्र बनभूलपुरा और उसके आस-पास के इलाकों पर विशेष नजर रख रही है। एआईयू, सिविल पुलिस क्षेत्र में घूम रही है। मुखबिर को भी सक्रिय किया गया है। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर भी निगाह रखी जा रही है। आपको बताएं की इसी साल 8 फ़रवरी को हल्द्वानी में भी एक अवैध संरचना को तोड़ने पर बनभूलपुरा में हिंसा, आगजनी और पथराव हुआ था. जिसके बाद कई लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. 


आपको बताएं की रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हो गया। बताया जा रहा है यह सर्वे कोर्ट के निर्देश पर हुआ था इस हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद जिला पुलिस ने अपना तंत्र सक्रिय कर दिया है। हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र संवेदनशील है। इसे देखते हुए पुलिस विशेष निगाह रख रही है।


सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही सभी थाना-चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीमा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बाहरी राज्य से आने-जाने वाले सभी लोगों की निगरानी की जा रही है।