हल्द्वानी - गाड़ी देने से पहले मां-बाप बच्चों को दें यातायात के नियम!, बिना हेलमेट के चल रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत 

 

हल्द्वानी - प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों के बाद अब उन माँ - बाप और परिवारों की जिम्मेदारी भी है, जिनके बच्चे यातायात नियमों को ठेंगा दिखाकर चलते हैं।  होता यह है की नौजवान युवक युवतियां अपने परिवारों को दुःख दे जाते हैं, अब देहरादून में ही देख लीजिये कैसे एक झटके में यातायात के नियमों के उल्लंघन शराब पीकर तेज रफ़्तार के बाद एक इनोवा में रात को सड़कों पर दौड़ रहे छह युवक - युवतियां अपने माँ - बाप को हमेशा के लिए दुःख दे गए।  


अब हल्द्वानी में एक किशोर द्वारा दो पहिया वाहन बिना हेलमेट चलाना पूरे परिवार के लिए दुखदाई साबित हो गया है, मुखानी थानाक्षेत्र में दो स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में घायल 10वीं के छात्र की मौत हो गई। पिछले 6 दिनों से उसका डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था और घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 


हल्द्वानी के देवपुर देवपा बच्चीनगर निवासी पूरन सिंह भाट यहां परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। पूरन का बड़ा बेटा फौज में है जब्कि  बेटी की शादी हो चुकी है और छोटा बेटा प्रवीण भाट (14 वर्ष) फतेहपुर ​स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। पंकज ने बताया कि भाई प्रवीण 10 नवंबर की शाम करीब छह बजे बिना बताए स्कूटी लेकर घर से चला गया था। कुछ देर बाद पता चला कि उसकी स्कूटी कमलुवागांजा के पास दूसरी स्कूटी से ​भिड़ गई है.

 


किशोर के सिर में गहरी चोट आई है। बताया जा रहा है किशोर हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी, आनन-फानन में उसे कालाढूंगी रोड ​स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां प्रवीण के सिर का ऑपरेशन हुआ, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उसे डॉ. ​सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह प्रवीण की मौत हो गई है, बेटे की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया है.