हल्द्वानी - नैनीताल जिले के नए SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने संभाला कार्यभार, गिनाई प्राथमिकतायें 

 

हल्द्वानी - नवनियुक्त एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज हल्द्वानी में जिले के पुलिस कप्तान के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है, हुए अपनी प्राथमिकताओं को बताया, इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में नशे पर लगाम लगाना और अपराध मुक्त करने के साथ ही यातायात की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को पहली प्राथमिकता बताया। 


साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध को अंकुश लगाने के लिए शांति व्यवस्था बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएंगे।