हल्द्वानी - मेडिकल सेवाओं पर कल पड़ेगा व्यापक असर, देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, 24 घंटे के लिए OPD सेवाएं होंगी ठप 

 

हल्द्वानी - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार को देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। लिहाजा ओपीडी सेवाएं बंद रहने से अस्पताल आने वाले मरीजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. प्रदीप पाण्डेय ने आईएमए सदस्य हल्द्वानी शाखा के सभी सदस्यों को सूचित करते हुए कहा की उत्तराखंड राज्य में आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों द्वारा 24 घंटे के लिए सेवाएं वापस लेने के निर्देश दिए हैं. 


डॉ. प्रदीप पाण्डेय ने बताया की पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में MBBS के चेस्ट मेडिसिन की एक युवा छात्रा मोमिता देवनाथ के साथ 9 अगस्त, 2024 को कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज में क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.  डॉ. पाण्डेय ने कहा ऐसी हिंसा की घटनाओं को देखकर चिकित्सा जगत बहुत दुखी है। आईएमए ने इस जघन्य कांड की निंदा करते हुए कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।


डॉ. प्रदीप पाण्डेय ने कहा 17 अगस्त (शनिवार) को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त 2024 (रविवार) की सुबह 6 बजे तक सभी अस्पतालों की ओपीडी 24 घंटे के लिए बंद रखेंगे तथा सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से शहीद पार्क नैनीताल रोड तक एक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला जायेगा। साथ ही सभी आईपीडी (भर्ती) रोगियों और आपातकालीन रोगियों की चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार देखभाल की जाएगी। आईएमए हल्द्वानी के अध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी IMA के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव को दे दी है.