हल्द्वानी- महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी लक्ज़री कार की डिलीवरी देता हैं कुछ अलग स्टाइल से, ग्राहक बोले ऐसी डिलीवरी पहली बार ली 

 

Mahindra N mahindra thar experience 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्राहकों को केवल गाड़ी बेचता ही नहीं हैं बल्कि उन्हें गाड़ियों की लॉन्चिंग के लिये सुखद अहसास भी करता हैं। ग्राहक ज़ब गाड़ी को अपने घर लेकर जाते हैं तो उनके साथ डीलर सेलिब्रेशन में केक कटिंग सेरेमनी, फायर गन, कार उनकवर,पूजा करके चाभी सौपते हैं। हल्द्वानी महिंद्रा एंड महिंद्रा के डीलर संजय अग्रवाल ने बताया गाड़ियों का इंतिजार ग्राहक काफी लम्बे समय से करते हैं इसलिए कंपनी की ओर से उन्हें सुखद अहसास के अलावा अतिथि देवों भवः का कांसेप्ट लेकर चलते हैं।

*फील गुड़ कराते हैं ग्राहकों को*
महिंद्रा एंड महिंद्रा के जीएम सचिन गुप्ता ने बताया कि डीलर ग्राहक को भगवान की संज्ञा देते हैं, समय बदल गया हैं तो अब गाड़ियों की लॉन्चिंग का तरीका ही बदल गया हैं। ग्राहकों के लिये फील गुड होना चाहिए क्योंकि वह बड़ी मेहनत का पैसा लगाकर परिवार को परिवहन सुख देने के लिये लक्ज़री और एडवेंचर कार खरीदता हैं। आज़ ब्रास के एक्सपोर्टर ने उनसे कार ली हैं। एक्सपोर्टर ने कहा आपके शानदार स्वागत से वह बेहद ख़ुश हैं उन्होंने कहा कार काफी खरीदी लेकिन इस संस्थान के एमडी के द्वारा व्यक्तिगत अटेंशन देने काफी अच्छा लगा।
 Most awaited Car Thar Roxx 
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में बहुप्रतीक्षित थार रॉक्स जो ब्रांड के पांच-दरवाजे एसयूवी संस्करण की शुरुआत है। बेस पेट्रोल मॉडल और डीजल संस्करण दोनों ही सही कीमत में उपलब्ध रहते है।
#mahindranmahindra 
#tharroxx 
#mahindrathar