हल्द्वानी - कुमाऊं कमिश्नर IAS दीपक रावत का बढ़ाया कद और जिम्मेदारी, CM के बने सचिव, जानिए पहली नौकरी कहां की 

 
हल्द्वानी - कुमाऊं कमिश्नर IAS दीपक रावत का बढ़ाया कद और जिम्मेदारी, CM के बने निजी सचिव, जानिए पहली नौकरी कहां की IAS Deepak Rawat

हल्द्वानी - देश भर में बेहद चर्चित IAS अधिकारियों में शुमार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान में कुमाऊं कमिश्नर के पद पर कार्यरत दीपक रावत अब प्रदेश के ताकतवर अधिकारियों में शुमार हो गए हैं. लिहाजा IAS दीपक रावत को अब शासन ने मुख्यमंत्री धामी का सचिव नियुक्त कर दिया है. आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने तीन दिसंबर 2021 को नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार संभाला था. 

 

कुमाऊं मंडल के कमिशनर दीपक रावत की प्रशासनिक ताकत को बढ़ाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी (IAS Deepak Rawat becomes Secretary of Chief Minister of Uttarakhand)
दी गई है. बुधवार देर रात को इस संबंध में प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया. दीपक रावत अपने काम करने के खास तरीके के लिए जाने जाते हैं. वो आम लोगों की जन समस्याओं को अपने दरवार में सुनकर उनका समाधान करते हैं जिससे सरकार की छवि का लोगों के बीच सुधार हुआ है. IAS दीपक रावत पूरे प्रदेश में सबसे लोकप्रिय IAS अधिकारी हैं और वे ख़ुद पहाड़ से आते है इसलिए अब पहाड़ की आवाज़ ख़ुद CM धामी तक पहुँचेगी। 

 

साल 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक रावत को टेनिंग के बाद पहली बार हल्द्वानी का SDM बनाया गया था. उन्हें 2011 में बागेश्वर के जिला अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था फिर उन्हें 2012 में कुमाऊं विकास मंडल के प्रबंध निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया था. बाद में क्रमशः वह साल 2014 से 2017 तक नैनीताल जिले के डीएम रहे फिर हरिद्वार 2017 से 2019 तक हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया. आगे उन्हें हरिद्वार कुंभ मेला अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। और वर्तमान में कुमाऊं मंडल के आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं. दीपक रावत ने आईएएस की नौकरी से पहले भी कस्टम में काम किया है बॉम्बे में उनकी तब पहली पोस्टिंग हुई थी. अब दीपक रावत के लम्बे अनुभव को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का निजी सचिव बना दिया है. अभी तक यह जिम्मेदारी आईएफएस पराग मधुकर धकाते के पास थी.