हल्द्वानी - काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का कल यहां लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, जानिए क्या रहने वाला है समय
Sep 29, 2024, 18:25 IST
हल्द्वानी - काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का निःशुल्क चिकित्सा शिविर कल दिनांक 30 सितंबर सोमवार को जन मिलन केन्द्र इन्द्रानगर रानीबाग में प्रातः 10.30 से 1 बजे तक लगेगा .
इस बारे में जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय खुल्लर ने दी है डॉ खुल्लर ने बताया शिविर मेंनिःशुल्क शुगर, Hba1c , ब्लड प्रेशर, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श, उपलब्धता अनुसार निःशुल्क औषधि वितरण भी होगा।