हल्द्वानी -  स्वास्थ्य विभाग का यहां ताबड़तोड़ एक्शन, छापेमारी के दौरान अवैध क्लीनिक संचालक हुए फरार 

 

हल्द्वानी - शहर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछापों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की। राजपुरा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल ने दो झोलाछाप के क्लीनिक को बंद कर दिया हैं। बता दें कि एसीएमओ डॉ० रजत भट्ट और औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ राजपुरा क्षेत्र में पहुंचे।


इस दौरान कई झोलाछाप ने शटर डाल दिए और मौके से फरार हो गए। वहीं राजपुरा क्षेत्र में तीन क्लिनिक व तीन मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की। कार्यवाही में टीम ने दो मेडिकल स्टोर को चेतावनी दी और एक मेडिकल स्टोर के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी हैं, जबकि तीन क्लीनिकों को अनियमित मिलने पर बंद कराया गया है। छापेमारी में बाद संबंधित से कागजात स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में उपलब्ध कराने को आदेश दिए हैं।