हल्द्वानी - ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी हुई 13 साल की, हज़ारो विधार्थियो का अब तक बन चुका हैं भविष्य 

 
Graphic era hill university annual day

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस में आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का 13वा स्थापना दिवस मनाया गया। आज से ठीक 13 साल पहले इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी।

इस खुशी के मौके पर होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा 60 पाउंड का केक बनाया गया। जिसे परिसर निदेशक डॉक्टर
मनीष कुमार बिष्ट, हिमानी सेमवाल और प्रशासनिक अधिकारी पुरुषोत्तम पंतोला द्वारा काटा गया। साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर एक दशक से अधिक तक संस्थान के साथ जुड़े कुलजिंदर सिंह बुमराह और सुरेन्द्र चंद्र पालीवाल को सम्मानित किया गया।

वहीं टेकगीक्स प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को भी पुरुस्कार दिए गए। इस मौके पर डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने सभी को बधाई देते हुए सभी के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहाँ संस्था ने कई हज़ार विधार्थियो का भविष्य बनाया हैं और आज़ उसी संकल्प के साथ हल्द्वानी में भी काम कर रही हैं।इस मौके पर सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

कार्यक्रम का समापन इस वादे और आश्वासन के साथ हुआ कि विद्यार्थी और शिक्षक हर बीतते साल के साथ नए आयाम स्थापित करते रहेंगे और अधिक बेहतर प्रदर्शन के साथ  विश्वविद्यालय की गौरवशाली विरासत को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।