हल्द्वानी - भारत सरकार ने डॉ. सुधा पाल को इस काम के लिए किया सम्मानित, MBPG कॉलेज में हैं भौतिक विज्ञान की प्रोफ़ेसर 

 

हल्द्वानी - शहर निवासी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स चैंपियन मुकेश पाल की पत्नी डॉ. सुधा पाल को भारत सरकार द्वारा नैनोमेटिरियल करेक्टराइजेशन और डिवाइस अनालायसि (Nanomaterial characterization and analysis device) पर पेटेन्ट ग्रान्ट प्रदान किया गया है. इस पेटेन्ट ग्रान्ट में दुर्लभ पृथ्वी आयनों (Rare Earth ions) के साथ नैनोमेटिरियल के आप्टिकल संरचनात्मक (Optical structural) रूपात्मक (Marphodogical) और विकिरण गुणों (Radiative properties) की व्यवस्थित रूप से जाँच की है. इस नैनोमेटेरियल में नैनों कणों का साइज लगभग 10 नेनो मीटर से 200 नेनो मीटर तक का हो. इस मेटेरियल का उपयोग प्रकाशिक उपकरणों में किया जा सकता है। इस मेटेरियल को रोटा वायरस को पहचाने के लिये भी किया जा सकता है.

अपने पति अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स चैंपियन मुकेश पाल के साथ डॉ. सुधा पाल - 
 

डॉ. सुधा पाल को अब तक भारत सरकार द्वारा दो पेटेन्ट ग्रान्ट मिल चुके हैं. USERC देहरादून द्वारा डॉ० पाल को यंग वुमन (Scientist Achievement Award 2023) प्रदान किया था. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिये 'उड़ान-2023' पुरस्कार से भी उन्हें सम्मानित किया गया है. डॉक्टर सुधा पाल वर्तमान में एम०बी०पी०जी० कॉलेज हल्द्वानी में भौतिक विज्ञान विभाग में आतिथि प्राध्यपिका के तौर पर कार्यरत हैं। एम.बी.पी.जी. के प्राचार्य व सभी वरिष्ठतम प्राध्यापकों ने डॉ. सुधा पाल को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.