हल्द्वानी - टैक्स चोरी से सरकार को हो रहा है करोड़ों का नुकसान, इस वजह से परेशान व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

 

हल्द्वानी - नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले मे बेधडक टैक्स चोरी के माल से कुमाऊं मंडल मे हो रही सप्लाई से प्रतिदिन करोड़ो रुपये की हानि को बचाने के लिया व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने कहा की जीएसटी विभाग को टैक्स चोरी रोकने के लिए दिये गए ज्ञापन और कई बार अवगत करवाने के बावजूद कार्यवाही नही किये जाने से संगठन के पदाधिकारियो मे आक्रोश उत्पन्न हो गया है। 


प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने कहा की टैक्स चोरी के सामान की कीमत टैक्स अदा कर रहे व्यापारियों के माल की कीमत से काफी कम है इस वजह से जीएसटी भुगतान कर रहे व्यापारी के सामने कारोबार बंद करने का संकट आ गया है. वह अपना पंजीयन रद्द करने को विवस हो सकता है जिससे टैक्स के रूप मिलने वाले राजस्व से सरकार को बडी क्षति हो सकती है। इसी क्रम मे संगठन ने प्रधानमंत्री को उनकी मेल (narendramodi1234@gmail.com) मे एक ज्ञापन भेजा है साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है।  

 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने पीएम के नाम लिखा है यह पत्र - 

सेवा मे, 
श्रीमान नरेंद्र मोदी जी
माननीय प्रधानमंत्री महोदय 
         नई दिल्ली

          
विषय --जीएसटी विभाग के प्रवर्तन दल की मिलीभगत के चलते उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले मे टैक्स चोरी के माल की रोकथाम नहीं होने से देश और राज्य को राजस्व के रूप में कई करोड़ों रुपए प्रतिदिन हो रहे नुकसान के संदर्भ में. 
 
 
 महोदय,
आपके द्वारा देश और राज्य के विकास हेतु ही लगातार राजस्व बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे हे लेकिन इसके उल्ट जीएसटी विभाग के नैनीताल और उधमसिंहनगर जिले में कार्यरत अधिकारी अपने कर्तव्यनिष्ठा का पूर्ण पालन नहीं कर रहे हैं  विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से तथाकथित देश के विकास विरोधी लोग बिना टैक्स भुगतान किए माल को बेधड़क ला रहे हे इस वजह से करोड़ो रुपये प्रतिदिन की हानि हो रही है. जिस संदर्भ में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड आपके संज्ञान में कुछ तथ्य प्रस्तुत कर रहा है. 

1- महोदय प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने टैक्स चोरी के संदर्भ में  विभाग के सहायक आयुक्त  कुमाउ मंडल रुद्रपुर और ज्वाइंट कमिश्नर नैनीताल श्री रोशन लाल जी प्रवर्तन दल को लिखित में अवगत करवा दिया गया जिसका प्रमाण समाचार पत्र में भी है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई। 

2 - मान्यवर जीएसटी पोर्टल में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार भी जीएसटी संग्रह में गिरावट आई है और इस बात को भी व्यापार मंडल द्वारा अवगत करवाया गया था। 

3-  महोदय ज्वाइंट कमिश्नर को जिन रास्ते व जगह पर टैक्स चोरी का माल आता तथा उतरता है उन जगहों से अवगत करवा दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 

 

4 - टैक्स चोरी के माल की जानकारी देने का मकसद सिर्फ देश और राज्य के राजस्व की हानि को रोकना है व्यापार मंडल को इन सब की जानकारी उन व्यापारियों द्वारा दी जा रही है जो पूर्णतः टैक्स अदा करके माल को ला रहे हैं, क्योंकि बिना टैक्स चुकाया गए माल की कीमत जीएसटी वाले सामान की कीमत से काफी कम हैं, इसलिए टैक्स चोरी का माल बेधड़क हल्द्वानी, खटीमा और रामनगर के रास्ते पूरे कुमाऊं में पहुंच रहा है और दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों से भी उत्तराखंड मे टैक्स चोरी का सामान बेधड़क आ रहा है। 

5 - महोदय जॉइंट कमिश्नर नैनीताल से कार्यवाही की बात की गई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि उधम सिंह नगर में प्रवर्तन दल सख्त हो जाय तो हल्द्वानी, खटीमा और रामनगर बिना टैक्स के सामान नहीं आएगा तो पूरे कुमाऊं में रोकथाम हो जाएगी। 

6- महोदय देश को राजस्व से होने वाले प्रतिदिन नुकसान से बचाना है तो जीएसटी प्रवर्तन दल में निचले स्तर तक के अधिकारियों में फेरबदल और वर्तमान अधिकारियों की आय संपत्ति की जांच सुनिश्चित करनी चाहिए। 

महोदय प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी हित के साथ राज्य व देश हित को सर्वोपरि रखता है, अतः भ्रष्ट और राज्य के विकास विरोधी लोगों को महत्वपूर्ण पदों से हटाया जाय तथा इनकी आय संपत्ति की जांच की कार्यवाही के लिए शासन स्तर को लिखा जाय दोषी पाए जाने पर बर्खास्त किया जाय इस कार्य में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। 


वीरेंद्र गुप्ता
प्रदेश संगठन प्रभारी
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल