हल्द्वानी -  सीएम धामी कल आएंगे कालाढूंगी, यह है पूरा कार्यक्रम 

 

हल्द्वानी -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 7 अप्रैल को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। सीएम प्रातः 10.30 बजे खटीमा से उड़ान भरकर राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान कालाढूंगी पहुंचेंगे,  यहां वह विधानसभा कालाढूंगी की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे इसके बाद दोपहर हॉलिकॉप्टर द्वारा वह चौबटटाखाल पौड़ी गढ़वाल को प्रस्थान करेंगे।

यह है पूरा कार्यक्रम -